ईडी ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल में तैनात आठ आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है. ईडी के मुताबिक उसके पास इन आईपीएस अधिकारियों के कोयला तस्करी मामले में लिप्त होने के सबूत हैं. ये सभी उन इलाकों में तैनात थे जहां तस्करी हुई. इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत को 22 अगस्त, कोटेश्वर राय को 23 अगस्त, श्याम सिंह को 24 अगस्त, सेल्वा मुरुगन को 25 अगस्त, राजीव मिश्रा को 26 अगस्त, सुकेश जैन को 29 अगस्त, तथागत बसु को 30 अगस्त और भास्कर मुखर्जी को 31 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है.